कर दो बेडा पार मेरे उज्जैन के महाकाल भजन लिरिक्स - Kar Do Kar Do Beda Par Mere Ujjain Ke Mahakal Bhajan Lyrics
कर दो बेडा पार मेरे उज्जैन के महाकाल भजन लिरिक्स
जय श्री महाकाल
जय श्री महाकाल
तुम देवो के देव हो भोले
और कालो के काल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल
मेरे उज्जैन के महाकाल
मेरे उज्जैन के महाकाल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल
भस्म रमाये बैठे जोगी
दर पे आये मुनि आयर योगी
जय महाकाल ही गूंजे नारे
सुबह श्याम महाकाल पुकारे
तुम महादेवा भोले भाले
तुम महादेवा सब की
विपदा देते ताल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल
तुमरी लीला जग में न्यारी
पूजे तुम्हे सारे नर नारी
भस्म आरती की लगती कतारे
मुक्ति दे प्रभु आप निवारे
तुम हो भोले अंतर्यामी
नैया रखे संभाल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल
हम है प्रभु मुरख थलगामी
शरण तिहारी आये स्वामी
थोड़ी भीख मिले भिक्षा में
ये भगत भजे है स्वामी
करू सदा गुणगान तुम्हारा
दर्शन दो हर साल
कर दो कर दो बेडा पार
मेरे उज्जैन के महाकाल
कर दो बेडा पार मेरे उज्जैन के महाकाल भजन लिरिक्स
Kar Do Kar Do Beda Par Mere Ujjain Ke Mahakal Bhajan Lyrics Hindi
Mahakal New Bhakti Song with Lyrics
Song : Ujjain Ke Mahakaal Singer : Shahnaaz Akhtar
Lyrics : Shahnaaz Akhtar
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें